5 अच्छे विचार महानता की ओर

नये विचारों से परिवर्तन आता हैं। परिवर्तन से खुद पर विश्वास व भरोसा बढ़ता है। आपको भरोसा होने पर
आत्मविश्वास और अधिक अंदर से आता है। आपका  ध्यान अपने उदेश्य पर स्थिर होने लगता है। आप अपनी सम्पूर्ण शक्ति से समस्या (Problem ) को काबू करते हुए हर समस्या (Problem ) का हल (Solution ) समस्या में से निकाल देते हो, यही सफलता (success ) कहलाती है और आप महान बन जाते हो।

ऐसे ही 5 अच्छे विचार (thoughts  ) जो महानता की ओर ले जाएं -

5 good ideas toward greatness (www.aasaanrsta.blogspot.com)
समय की शक्ति

समय के साथ चलने वाला व्यक्ति कभी पराजित नहीं होता। 
समय के साथ  चलने वाला व्यक्ति कभी सफल नहीं होता। 

5 good ideas toward greatness (www.aasaanrsta.blogspot.com)
कठिन परिश्रम

कठिन परिश्रम ही व्यक्ति को सफलता प्रदान करता है।

5 good ideas toward greatness (www.aasaanrsta.blogspot.com)
कर्म - फल

सदैव कर्म करने वाले व्यक्ति कभी फल की इच्छा नहीं करते।

5 good ideas toward greatness (www.aasaanrsta.blogspot.com)
विचारोँ की महानता 

अच्छे एवं प्रगतिशील विचार वाले व्यक्ति हमेशा महानता के शिखर पर 
पहुंचते हैं।








































5 good ideas toward greatness (www.aasaanrsta.blogspot.com)
सुख का एहसास 


यदि आपको Thoughts पसन्द आयें हैं तो कृपया इसे Like  करें , Share करें व comments करना ना भूलें। 


SHARE THIS

Author:

Previous Post
Next Post