तलाक का सपना Divorce Dream

Hello Friends !
तलाक "DIVORCE" एक ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण सामाजिक रोग है जो व्यक्ति को ही नहीं, परिवार , समाज व संसार को खोखला कर रहा है। 

तलाक का सपना  Divorce Dream (www.aasaanrasta.blogspot.com)

 तलाक का सपना 

Divorce Dream

एक दिन मैं रात को देर से सोई ,
क्षण दो क्षण को स्वप्न `में खोई।

देखा मैंने उस स्वप्न दृश्य में ,
जो न हुआ यथार्थ में , वो हुआ स्वप्न में।

मेरी प्रिय मित्र और उनके श्री मान में ,
आपस में था प्यार ही प्यार।

जो लुटाते थे हर क्षण एक दूसरे पर ,
स्नेह - प्रेम की मनोहर बौछार।

आज तुच्छ  घरेलू मुद्दों पर ,
एक दूसरे को रहे थे धुतकार,
अपने - अपने अहंकार को दे रहे थे दुलार।

इस अहंकार ने दोनों के मध्य ,
खड़ी कर दी चीन की सी महान दीवार।

जब पहले हार मानने का दोनों ने त्याग दिया विचार ,
तब आधुनिक पंडित जी बोले तपाक से ,
इस झंझट से छुटकारा मिल सकता है तलाक से। 

जिसे अंग्रेजी में कहते हैं DIVORCE ( डाईवोर्स), 
कर देता हैं अलग दो दिलों को लगा कर फोर्स।

यह स्वप्न देख मैं नींद से जब जागी  ,
बिना विलम्ब मैं मित्र के पास भागी।

उसे जगाकर सारा स्वप्न कह सुनाया,
तभी मित्र ने अपने श्रीमान को बुलाया ,
दोनों ने मुझे इस प्रकार बताया। 

आज - कल के दम्पति दीवार ही बना लेते हैं , 
छोटे- छोटे मत - भेदों को जी का जंजाल बना लेते हैं। 

इस तरह दम्पति सरलता से तलाक को समाधान बना लेते हैं ,
आहिस्ता - आहिस्ता इस जख्म को घाव बना लेते हैं। 

जो दम्पति आपसी प्रेम, विश्वास एवं सहयोग से जीये जाते हैं ,
वे इस तलाक नामक दुःखदायी घाव से बच जाते हैं। 

जीवन होता हैं उनका इंद्रधनुष सा सतरंगी ,
जो बिखेर देता है हर तरफ खुशियाँ अनेक  बहुरंगी। 

अगर होता है प्यार आपस  में कभी कम ,
तो नष्ट हो जाता है हर एक खुशियों का चमन। 

अगर समाज का प्रत्येक दम्पति प्रेम से रहे ,
तो संसार में तलाकशुदाओं की भीड़ दिखाई न दे।    

अवश्य पढ़े -

 प्रकृति की ऐसी अनोखी सीख हरपल मिलेगी जीत

 उपवन लुटा माली टूटा बिखर गया संसार कैसा ये अत्याचार

 इंसान की सबसे बड़ी पहिचान

 अभिशाप नहीं बेटियाँ वरदान हैं बेटियाँ

सन्देश - "तलाक का सपना" कविता का उद्देश्य लोगों को Divorce जैसे सामाजिक रोग से बचाना है और अहंकारपूर्ण भावना को समाप्त कराना है। अक्सर युगल छोटी - छोटी बातों को लेकर आपसी मनमुटाव कर लेते है, जिसका समाधान सिर्फ तलाक को ही मानते हैं किन्तु उनका यह फैसला केवल उनके जीवन को ही नहीं बल्कि परिवार के प्रत्येक सदस्य को प्रभावित करता है उस फैसले का सबसे ज्यादा प्रभाव मासूम बच्चों व उनके जीवन पड़ता है। यह बच्चों के उज्जवल भविष्य को भी उजाड़ देता हैं इसलिए दम्पति को आपसी प्रेम व सहयोग से रहना चाहिए एवं अपने विचारों में परिवर्तन लाना चाहिए।  

जो बात साथ में है 
वो बात विश्वासघात में नहीं 

कृपया ये सन्देश सभी तक पहुँचने में सहयोग करें। 

Message - The purpose of the poem "Dream of Divorce" is to save people from social diseases such as Divorce and to eliminate egoistic sentiment. Often couples tend to mutual disputes about small things, whose solution only considers divorce, but their decision not only affects their lives, but also affects every member of the family. Their life makes them this also destroys the bright future of the children, so the couple should live in mutual love and cooperation and change their ideas. 

Whatever the matter is,

That thing is not in betrayal


Please help reach out to all of these messages.

यदि आपको यह कविता/Poem पसंद आई है तो Please Like करें Share करें व Comment करना न भूलें।

SHARE THIS

Author:

Previous Post
Next Post